तीसरे चरण का मतदान शुरू

तीसरे चरण का मतदान शुरू

Spread the love

उत्तर प्रदेश
20 फरवरी 2022
तीसरे चरण का मतदान शुरू
टुण्डला। उत्तर प्रदेश की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान शुरू हो या है। वहीं पंजाब की सभी 117 सीटों पर वोटिंग 8 बजे से शुरू होगी। यूपी की बात करें तो 2017 में भाजपा ने इन 59 में से 49 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं पंजाब में लंबे समय बाद ऐसा चुनावी माहौल है कि चार दल सत्ता के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। राज्य की 117 सीटों पर कुल एक हजार 304 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (धूरी तथा चमकौर साहिब सीट),पूर्व मुख्यमंत्री एवं सबसे अधिक उम्र के दग्गिज प्रकाश सिंह बादल (लंबी ), शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (जलालाबाद), पंजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भगवंत मान (धूरी ),पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सद्धिू (अमृतसर पूर्व) शिअद के बक्रिम मजीठिया (अमृतसर पूर्व),पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ,(पटियाला शहरी) छह बार के विधायक एवं उप-मुख्यमंत्री ओ पी सोनी (अमृतसर सेंट्रल) उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा (डेरा बाबा नानक) मुख्य प्रत्याशी हैं।

यूपी में मैदान में 627 उम्मीदवार
मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. शाम छह बजे मतदान केन्द्र के परिसर में जितने भी लोग कतार में लगे होंगे उन्हें वोट देने का अधिकार होगा. मतदान के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस दौर में 2.16 करोड़ मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे।

59 विधानसभा सीटों पर मतदान
हाथरस सु., सादाबाद, सिकन्दराराऊ, टूण्डला सु., जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमापुर, पटियाल, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर सु., मैनपुरी, भोगांव, किशनी सु., करहल, कायमगंज सु., अमृतपुर, फरूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज सु., जसवंतनगर, इटावा, भरथना सु., बिधुना, दिबियापुर, औरय्या सु., रसूलाबाद अकबरपुर रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर सु., बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवईनगर, कानपुर कैण्ट, महराजपुर, घाटमपुर सु., माधौगढ़, कालपी, उरई सु., बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर सु., गरौठा, ललितपुर, महरौनी सु., हमीरपुर, राठ सु., महोबा और चरखारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *