उत्तराखण्ड
11 नवम्बर 2025
दिल्ली में लाल किला धमाके के बाद काशीपुर पुलिस अलर्ट चेकिंग अभियान शुरू
काशीपुर। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका के बाद ऊधमसिंह नगर पुलिस अलर्ट हो गई। काशीपुर में एसपी स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, मुरादाबाद रोड स्थित ठाकुरद्वारा-काशीपुर बॉर्डर, अलीगंज बॉर्डर पर संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने भारी पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग की। टीमों ने ट्रेन व रोडवेज बसों से सफर कर रहे हैं यात्रियों के सामान को खोलकर जांच की। किसी भी वाहन को बिना चेकिंग के गुजरने नहीं दिया गया।
