उत्तराखंड
9 अगस्त 2024
दुखद खबर – मंगलभूमि के संपादक जसपाल सिंह चड्डा के बड़े पुत्र गुरप्रीत सिंह चड्डा का आकस्मिक निधन
काशीपुर सुबह-सुबह काशीपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। मंगलभूमि के संपादक जसपाल सिंह चड्डा के बड़े पुत्र गुरप्रीत सिंह चड्डा का आकस्मिक निधन हो गया। वे 42 साल के थे।
मिली जानकारी के अनुसार गुरप्रीत चड्डा को रात्रि के 3 बजे के लगभग हार्ट अटैक आया, उन्हें तत्काल केवीआर अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर फैलते ही नगर में शोक का वातावरण उत्पन्न हो गया है। गुरप्रीत चड्डा बेहद ही मिलनसार, मृदुभाषी और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे सूर्यवंशम टाइम्स परिवार’ व उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन काशीपुर के पदाधिकारी व सदस्य उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।