दुर्गाेत्सव समिति द्वारा आवास विकास में 52 वा मां दुर्गा पूजा का आयोजन

दुर्गाेत्सव समिति द्वारा आवास विकास में 52 वा मां दुर्गा पूजा का आयोजन

Spread the love
नीरज ठाकुर

उत्तराखण्ड
7 अक्टूबर 2024
दुर्गाेत्सव समिति द्वारा आवास विकास में 52 वा मां दुर्गा पूजा का आयोजन
काशीपुर। सार्वजनिक दुर्गाेत्सव समिति द्वारा 52 वा मां दुर्गा पूजा का आयोजन आवास विकास कॉलोनी में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में 8 अक्टूबर मंगलवार की शाम को 7.00 बजे कोलकाता से आए पुरोहित सुखेन्दु गोस्वामी एवं पवित्र चक्रवर्ती के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सूर्य रोशनी के प्लांट हेड शुभम चमोली एवं टेक्निकल हेड मनीष गुप्ता तथा आईजीएल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आलोक सिंघल एवं डॉक्टर आरके शर्मा की उपस्थिति में कराया जाएगा।
पूजा के आयोजन का प्रोग्राम निम्न रहेगा –
दिनांक 09 अक्टूबर वुधवार को प्रातः 07-30 बजे से महाषष्ठी पूजन आमन्त्रण ,अधिबाद शाम को 7-30 बजे तक रहेगा। दिनांक 10 अक्टूबर बृहस्पतिवार को प्रातः 7-25 बजे से दोपहर 11.00 बजे तक माहा सप्तमी पूजा एवं शाम को 8.00 बजे मां दुर्गा जी की आरती किया जाएगा एवं पुनः अगले दिन दिनांक 11 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः ही 6.24 बजे से महा अष्टमी की पूजा प्रारंभ हो जाएगी तथा साथ ही 7..12 बजे प्रातः से संधि पूजा भी प्रारंभ हो जाएगी, एवं शाम को 8.00 बजे मां दुर्गा जी की आरती की जाएगी। अगले दिन दिनांक 12 अक्टूबर शनिवार को प्रातः ही 9.28 बजे से महानवमी की पूजा प्रारंभ की जाएगी उसके बाद शाम को 8.00 बजे से मां दुर्गा जी की आरती की जाएगी ।अंत में अगले दिन 13 अक्टूबर रविवार को प्रातः 9.00 बजे मां का विसर्जन एवं सिंदूर खेला उत्सव का आयोजन रहेगा। इस पूजा में प्रत्येक वर्ग के लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं मां दुर्गा पूजा कमेटी के प्रवक्ता संजय राय ने बताया कि उक्त दुर्गा पूजा का आयोजन लगातार चार दिन चलेगा। एवं प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा। वर्तमान में दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अरुण सान्याल , मानवेन्दु दास सचिव डी के दास,संजीव राय, संदीप बैनर्जी,मृणाल घोष एवं एडवाइजरी कमेटी में संजय राय पीके मजूमदार ,व केदारनाथ वोस के अतिरिक्त महिला कमेटी में सुष्मिता सान्याल,तृप्ति राय, सोनाली मजूमदार, बिपाशा राय, मीता वोस, प्रिया बैनर्जी ,अपर्णा दास, करूणा दास,रूवी घोष आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *