देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं सहित एक पुरुष गिरफ्तार

देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं सहित एक पुरुष गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
16 नवम्बर 2024
देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं सहित एक पुरुष गिरफ्तार
रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने आवास विकास क्षेत्र के एक घर में दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं सहित एक पुरुष को आपत्तिजनक सामग्री सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी जीतो कंबोज पुलिसकर्मियों के साथ ट्रांजिट कैंप में गश्त कर रह थीं। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर वह रविदास मंदिर के पीछे गली में एक मकान में पहुंची। मकान में एक महिला दरवाजे पर बैठी थी। पूछने पर बताया कि यहां एक महिला अपने घर में देह व्यापार करवाती है। उसे हर कस्टमर का 200 रुपये कमीशन देती है। टीम ने जब दरवाजा खोल कर देखा तो कमरे में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में थे। आरोपियों की पहचान नीरज कुमार अग्रवाल निवासी कौशल्या फेस दो ट्रांजिट कैंप, बंगाली कॉलोनी बिलासपुर निवासी गीता और काली नगर दिनेशपुर निवासी दीप्ति के रूप में हुई है।
विज्ञापन

आरोपी ने बताया कि उससे 1000 रुपये लेकर महिला और घर का कमरा उपलब्ध कराया है। जो महिला देह व्यापार कराती है वह आज कहीं बाहर गई हुई है। तलाशी लेने पर पुलिस ने मौके से नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया। पुलिस ने दोनों महिलाओं और पुरुष को गिरफ्तार कर देह व्यापार की मुखिया को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके से दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। -मनोज कत्याल, एसपी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *