नई दिल्ली
1 दिसम्बर 2019
आज से बदल जायेंगे नियम
नई दिल्ली (सचिन सक्सेना)। आज से मोबाइल फोन, बीमा पाॅलिसी व एटीएम से नगद निकालना भी जेब ढीली कर सकता है। जिसका असर सीधा ग्राहकों की जेबों पर पड़ेगा ।
- बदला नगद निकालने का नियम
आईडीबीआई बैंक के एटीएम से जुड़े नियमों में भी बदलाव आज से होगा। अगर इस बैंक का कोई ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से लेनदेन करता है और कम बैलेंस के कारण लेनदेन फेल हो जाता है तो उसे 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन देना होगा। - मोबाइल बिल ज्यादा चुकाना होगा
देश की बड़ी टेलिकाॅम कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया की काॅल दरें आज से महंगी हो जाएंगी। दरों में कितनी वृद्धि होगी, इस बारे में कंपनियों ने कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनियों का कहना है कि नुकसान और उद्योग को व्यवहारिक बनाए रखने के लिए दरें बढ़ाना जरूरी हो गया है। - महंगी हो जाएगी बीमा पाॅलिसी
बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के नए दिशा-निर्देशों के कारण आपकी जीवन बीमा पलिसी का प्रीमियम 15 फीसदी तक महंगा हो सकता है। नए नियमों का असर आज से पहले बेची गई पाॅलिसी पर नहीं पड़ेगा। पाॅलिसी के बीच में बंद होने के पांच साल के भीतर उसे अब रिन्यू भी करा सकेंगे। अभी इसकी अवधि दो साल है। - एनईएफटी 24 घंटे कर सकेंगे
आज से बैंक ग्राहक 24 घंटे एनईएफटी कर सकेंगे। अभी सभी कार्य दिवस पर सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक ही एनईएफटी हो सकती है। जनवरी से इस पर कोई शुल्क भी नहीं लगेगा।