नगर में नो एंट्री प्लान लागू

Spread the love

उत्तर प्रदेश
23 नवम्बर 2019
(प्रदीप राजपूत, राघव मेडिकल)
सहारनपुर । महानगर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नो एंट्री प्लान लागू किया गया है। आपको बता दे कि घंटाघर पर ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हुई। जिससे सहारनपुर की यातायात व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। तमाम दावों के बावजूद न तो जाम की स्थिति में सुधार हो रहा है और न ही हादसे कम हो रहे हैं। हैरत की बात को यह है कि दिन में जिस समय लोगों की भीड़ शहर में होती है उस समय भी भारी वाहन शहर के बीच से फर्राटा भरते हैं। जिससे हादसों का डर लगातार बना रहता है। इस समय यातायात माह चल रहा है, साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह का भी आयोजन किया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित यातायात के बारे में बताया जा रहा है। इसके बावजूद भी न तो हादसे रूक रहे हैं और न सड़कों पर मौत का सिलसिला। पिछले चार दिन में ही एक दर्जन व्यक्ति सड़क हादसों में मौत का शिकार हो चुके हैं। अंबाला रोड की ओर से शहर में घंटाघर की और छह बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहन प्रतिबंद्धित रहेंगे। देहरादून से आने वाले वाहन अंबेडकर चोक से देहरादून चोक से घंटाघर होते हुए जाएंगे। अस्पताल पुल और दिल्ली रोड की तरफ नो-एंट्री रहेगी। कोर्ट रोड पुल की ओर किसी भी भारी वाहन को नहीं घुसने दिया जाएगा। विश्वकर्मा चोक से पेपर मिल रोड की ओर कोई भारी वाहन नहीं जाएगा। दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहनों के लिए कोर्ट रोड से दिवानी कचहरी, थाना सदर बाजार चोक से अस्पताल पुल से अंबेडकर चोक की लाइन खुली रहेगी। यह प्लान लागू होने के बावजूद भी महानगर में भारी वाहनों के कारण लोगों को खासा दिक्कत हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *