उत्तराखंड 29 दिसंबर 2024
नगर मे नव वर्ष के अवसर पर यातायात डायवर्जन प्लान
काशीपुर | काशीपुर शहर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर के आदेश अनुसार व एसपी काशीपुर के निर्देशन में काशीपुर यातायात पुलिस टीम के द्वारा 30 ओर 31 दिसंबर को यातायात व्यवस्था का डायवर्सन प्लान इस तरह रहेगा
क्षेत्रान्तर्गत नव वर्ष के अवसर पर शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था की सुगम संचालन हेतु शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी व इन्टरसेप्टर / जम्बो / हाँक मोबाईल द्वारा यातायात व्यवस्था बनाये रखेंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शराब का सेवन कर हुड़दंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध एल्कोमीटर से चैकिंग कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
बैरियर लगाकर डायवर्जन किया जायेगा
1- देहरादून हरिद्वार में आने वाले वाहन बाया बाजपुर बरहैनी नया गांव कालाढूंगी से नैनीताल को जायेंगे। 2- मुरादाबाद ठाकुरद्वारा से आने वाले वाहन को के0वी0आर0 से हाईवे होते हुए बाया बाजपुर बरहैनी नया गांव कालाढूंगी होते हुए नैनीताल को जायेगा।
3-पैगा अलीगंज रोड से आने वाले वाहन सर्विस लाईन से हाईवे पर जाकर बाजपुर बरहैनी नया गांव कालाढूंगी होते हुए नैनीताल को जायेंगे।
4-दड़ियाल रोड से आने वाले वाहन सर्विस लाईन में हाईवे पर जाकर बाजपुर बहैनी नया गांव कालाढूंगी से होते हुए नैनीताल को जायेगा।
5- रामपुर टाण्डा से आने वाले वाहन परमानन्दपुर सर्विस लाईन से हाईवे पर जाकर बाजपुर
गांव से कालाढूंगी से होकर नैनीताल जायेगा।
6- यह यातायात प्लान दिनाक: 31.12.2024 तक लागू रहेगा।
नोट- रामनगर जाने वाले वाहन बाया बाजपुर बरहैनी नया गांव में बैलपढ़ाव होते हए छोई होते रामनगर को जायेगा।
