नर्सिंग कॉलेज में एक साथ 93 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कम्प

नर्सिंग कॉलेज में एक साथ 93 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कम्प

Spread the love

उत्तराखण्ड
8 जनवरी 2021
नर्सिंग कॉलेज में एक साथ 93 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कम्प
हल्द्वानी। नगर में नर्सिंग कॉलेज के 93 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सभी संक्रमितों को सूचित करते हुए होम आइसोलेट कर दिया गया है। उनके सम्पर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की तैयारी की जा रही है। वहीं कॉलेज को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि बीते बुधवार को पाल नर्सिंग कॉलेज के करीब 450 विद्यार्थियों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच को लिए गए थे। शुक्रवार शाम रिपोर्ट आने पर सभी संक्रमितों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी छात्र में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं। कॉलेज के प्रशासक सुंदरम भंडारी ने बताया कि दो-तीन विद्यार्थियों ने जुकाम और बुखार की शिकायत बताई थी। एहतियातन सभी विद्यार्थियों की जांच करवाई गई। उसके बाद कॉलेज में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया। अभी सभी विद्यार्थियों की रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि कुछ छात्र हॉस्टल में हैं, उन्हें वहीं आइसोलेट कर दिया है। घर गए जिन छात्रों के संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है उन्हें सावधानी बरतने को कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *