नशा मुक्ति केन्द्र करनपुर में भर्ती एक रोगी की मौत

नशा मुक्ति केन्द्र करनपुर में भर्ती एक रोगी की मौत

Spread the love

उत्तराखण्ड
7 नवम्बर 2024
नशा मुक्ति केन्द्र करनपुर में भर्ती एक रोगी की मौत
काशीपुर। नशा मुक्ति केन्द्र करनपुर में भर्ती एक रोगी की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसकी मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। गदरपुर, महतोष मोड निवासी जितेंद्र सिंह (36) पुत्र गुरमुख सिंह नशा करने का आदि था।
वह ड्राइवर था और छह साल पहले ही सऊदी से लौटा था। तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। उसके कोई संतान नहीं है। नशे की लत से परेशान होकर परिजनों ने उसे बीती 02 नवंबर को करनपुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। बुधवार की शाम अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। केंद्र के संचालक उसे लेकर मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। एसआई नवीन जोशी ने मृतक के शव का पंचनामा भरा। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जितेंद्र की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। खबर लिखे जाने तक मामले में तहरीर नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *