नीट पीजी (NEET-PG 2020) का रिजल्ट जारी
दिल्ली
5 फरवरी 2020
नीट पीजी (NEET-PG 2020) का रिजल्ट जारी
नई दिल्ली। NEET PG Score Card Released: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन नीट पीजी रिजल्ट (NEET PG Results) जारी किया दिया गया है। अब इसके बाद नीट पीजी का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट पीजी रिजल्ट एनबीई के आधिकारिक पोर्टल nbe.edu.in पर जारी किए हैं. नीट पीजी नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि नीट पीजी (NEET-PG 2020) का रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर ही जारी किया गया। बता दें कि देशभर में मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट (एमडीध्एमएस और पीजी डिप्लोमा) कोर्स में दाखिले के लिए नीट पीजी परीक्षा 2020 आयोजित की जाती हैं गौरतलब है कि एनबीई का कार्य नीट पीजी का आयोजन करना और नतीजे जारी करना है। नीट पीजी 2020 के लिए मार्कशीट कम रिजल्ट सर्टिफिकेट nbe.edu.in से डाउनलोड किया जा सकेगा.नीट पीजी रिजल्ट मौजूदा एडमिशन सेशन के लिए ही मान्य होगा. नीट पीजी एंट्रेंस परीक्षा में इस बार करीब 9 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा इसी साल पांच जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी. वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन 1 नवंबर 2019 से शुरू किए गए थे, जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 21 नवंबर तय थी।
ऐसे कर पाएंगे चेक
Step 1 अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ूूू.दइम.मकन.पद पर विजिट करना होगा।
Step 2. वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Step 3. रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
Step 4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।