उत्तराखण्ड
5 सितम्बर 2021
पर्यटकों को सैल्फी पढ़ी भारी, कार नाले में बही
रामनगर। रामनगर के रिंगौड़ा नाले में शनिवार को गाजियाबाद के पर्यटकों की कार बह गई। सभी लोग मौके पर सेल्फी ले रहे थे। गनीमत रही कि कार में कोई भी सवार नहीं थे। रामनगर शहर से पांच किलोमीटर की दूरी पर ढिकुली की ओर रिंगौड़ा नाला पड़ता है। शनिवार सुबह से बारिश के कारण रिंगौड़ा नाले में पानी आ रहा था। इस बीच कार सवार गाजियाबाद के पर्यटक मोहान से गाजियाबाद जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब कार रिंगौड़ा नाले पर पहुंची, तभी सभी लोग वाहन से उतरकर बीच नाले में सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के दौरान अचानक नाले में पानी का बहाव बढ़ गया और कार बह गई। पर्यटकों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गर्जिया चौकी प्रभारी मनोज नयाल में बताया कि कार में गाजियाबाद निवासी शिवम अग्रवाल, उनकी पत्नी अपूर्वा और सरिशा और प्रियांशी सवार थे। बाद में सभी दूसरे वाहन से गाजियाबाद चले गए रामनगर पहुंचकर पर्यटक अपने परिचित के पास पहुंचे और मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले से गुजरने वाले लोगों को संभलकर जाने की हिदायत दी। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से पर्यटकों की कार को नाले से बाहर निकाला।