उत्तराखण्ड
25 मार्च 2020
पांच वैन द्वारा वार्डों में दाल-चावल-आटा-दूध की बिक्री होगी
काशीपुर। लॉकडाउन के चलते नगर निगम सभागार में एसडीएम सुंदर सिंह एवं नवनियुक्त नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र आर्य ने पार्षदों की आपात बैठक ली। जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए नियमों का कड़ाई से पालन कराने की अपील की। उन्हांेने कहा कि लॉकडाउन के चलते नगर निगम सभागार में एसडीएम सुंदर सिंह और नवनियुक्त नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र आर्य ने पार्षदों की आपात बैठक ली। इस दौरान आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए नियमों का कड़ाई से पालन कराने की अपील की। साथ ही बताया बुधवार से पांच वैन के द्वारा अलग-अलग वार्डों में दाल-चावल-आटा-दूध की बिक्री की जायेगी। निगम सभागार में आयोजित बैठक में मेयर ऊषा चैधरी, एसडीएम सुंदर सिंह, नगर आयुक्त आर्य ने पार्षदों की बैठक लेकर जिलाधिकारी द्वारा 16 बिंदुओं पर कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया यदि होटल में कोई यात्री ठहरा है तो उसे होटल स्वामी जबरदस्ती बाहर नहीं निकाल सकता। साथ ही कहा पांच लोगों से अधिक व्यक्ति यदि एक स्थान पर पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह सुबह 10 बजे के बाद सड़कों पर सिर्फ वही व्यक्ति निकलेंगे जिन्हें दवा या अपना इलाज कराना होगा। एसडीएम ने कहा कि जिले की सभी सीमाएं सील है तथा सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों समेत प्रतिष्ठान संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। कहा जो भी आदेशों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं एसडीएम ने बताया बुधवार से वार्डों के लिए पांच वैन की व्यवस्था की गई है। जिसमें दाल-चावल-आटा-दूध-अंडा की बिक्री की जाएगी।साथ ही बताया दिनभर की गतिविधियों को लेकर समीक्षा प्रतिदिन नगर निगम सभागार में 12 बजे होगी। जिसमें पूरे दिन की समस्याओं की समीक्षा की जाएगी और जो परेशानियां सामने आ रही हैं उनके निस्तारण के लिए मेयर, पार्षद, एसडीएम, नगर आयुक्त आपस में मिलकर समीक्षा करेंगे। वहीं मेयर ऊषा चैधरी ने आश्वासन दिया है शहर में किसी भी तरह की कोई कालाबाजारी न हो और खाने-पीने का सामान सभी को उचित दरों पर मिल सके। इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही। इस मौके पर सीएमएस डॉ.पीके सिन्हा, एसएनए आलोक उनियाल, पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार, गुरविंदर चंडोक, अनिल चैहान, गंधार अग्रवाल, रवि प्रजापति, सुरेश सैनी, धनश्याम सैनी, सादिक हुसैन, मुनेश देवी, रजत सिद्दू, बीना नेगी, सादिक हुसैन आदि मौजूद रहे।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें