उत्तर प्रदेश
9 सितम्बर 2021
पोस्टमैन ने खाताधारकों को लगाया 5 करोड रूपये का चूना
सहारनपुर। डाकघर के एक कर्मचारी पर 5 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा है। डाकघर के चक्कर काटने के बाद अब ग्राहक पुलिस की शरण मे पहुंचे और घोटाले की जांच किए जाने की मांग करते हुए तहरीर दी। आरोप ये भी है कि जब ग्राहक शिकायत लेकर कोतवाली बेहट पहुंचे तो पुलिस ने ग्राहकों को ही बेवकूफ बता डाला। मामला सहारनपुर जनपद के बेहट तहसील में स्थित गांव खुरर्मपुर डाकघर का है। कोतवाली बेहट पहुंचे डाकघर के ग्राहकों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि डाकघर में करीब दो हजार खाताधारक है। जिनमे किसान और मजदूर शामिल है। बताया गया कि डाकघर में राजेश धीमान नाम का पोस्टमैन काफी संख्या में ग्राहकों की पासबुक अपने साथ ले गया और कई दिनों से गायब है। जब ग्राहक अपने पैसे निकलवाने के लिए मुजफ्फराबाद स्थित दूसरी शाखा में पहुंचे तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पता चला कि जिन खातों से लोग पैसे निकलवाने आ रहे है उन खातों में पैसे जमा ही नहीं हुए। कोतवाली पहुंचे ग्राहकों का कहना है कि वे डाक विभाग के अफसरों से गुहार लगा लगा कर थक चुके है। पुलिस को ग्राहकों ने बताया कि डाकखाने में करीब 5 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। मामले की जांच कर कार्यवाई की जाए और ग्राहकों को उनकी रकम वापस दिलाई जाए। दूसरी ओर शिकायत लेकर कोतवाली आये ग्राहकों ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाए। ग्राहकों का कहना था कि पुलिस मामले की जांच करने के बजाय उल्टा उन्हें ही बेवकूफ बता रही है। वहीं शनिवार को सहारनपुर पहुंचे जनपद के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान इस ठगी को लेकर जनपद के अधिकारियों से बात की। साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके बाद सहारनपुर के डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि यूपी के जनरल पोस्टमास्टर को भी इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है।