दिल्ली
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को फूल भेंट किये, पुलिस ने भी चाय-पान कराया
20 दिसम्बर 2019
दिल्ली (सचिन सक्सेना)। सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर दिल्ली के नांगलोई इलाके में स्थित सूरजमल स्टेडियम और बवाना के राजीव गांधी स्टेडियम में लाया गया, यहां हजारों की संख्या में लाए गए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने चाय-पान कराया। इसके बाद इन्हें कुछ देर के बाद छोड़ा गया। हिरासत में लिए गए लोगों को अस्थायी जेलों में ले जाने के बाद पुलिस ने उनका पूरा ध्यान में भी रखा। हिरासत में लिए गए लोगों को पुलिस ने फल व खाने के सामान बांटे। उन्हें पानी की बोतलें दी और चाय-पान का भी प्रबंध किया। जंतर-मंतर तक निकाले गए मार्च में शामिल छात्रों के हाथों में गुलाब के फूल थे। पुलिस मार्च दौरान छात्रों ने पुलिसकर्मियों को फूल भेंट भी किए।
हम आप सभी से अपील करते है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों में न आये।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें