प्रधानमंत्री ने यूपी के इन शहरों को दी 150 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

Spread the love

उत्तर प्रदेश
13 सितम्बर 2021
प्रधानमंत्री ने यूपी के इन शहरों को दी 150 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
लखनऊ। प्रधानमंत्री जिन इलेक्ट्रिक बसों को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में हरी झंडी दिखाएंगे, वे बसें 16 सितंबर को हरियाणा से लखनऊ पहुंच जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन कुल 150 ई-बसों को रवाना करेंगे, जो लखनऊ और कानपुर समेत सात शहरों में संचालित होंगी। नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि ई-बसों के लिए दुबग्गा पार्किंग में खड़ी कराएगा। यहां बसों की फिटनेस जांच होगी। इसके बाद डेढ़ सौ बसें सात शहरों के लिए एक साथ रवाना की जाएंगी। प्रधानमंत्री 26 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें 25-25 बसें लखनऊ और कानपुर में चलेंगी। बाकी 20-20 बसें गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी में चलेगी।

यात्रियों को सात तरह की सुविधाएं मिलेंगी

बस का ध्वनि-वायु प्रदूषण शून्य होगा।
30 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।
स्टॉपेज के लिए एलईडी स्क्रीन होगी।
आगे-पीछे दो सीसीटीवी कैमरा होगा।
हर सीट पर पैनिक बटन लगा होगा।
45 मिनट चार्जिंग में 120 किमी. चलेगी।
सस्पेंशन से बस में झटका नहीं लगेगा।
योजना की खात बातें

ई-बस योजना की लागत 965 करोड़ है।
हर ई-बस की लागत एक करोड़ होगी।
प्रति बस 45 लाख रुपये छूट मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *