उत्तराखण्ड
26 अगस्त 2025
फर्टिलाइजर की दुकानों पर औचक छापेमारी
बाजपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशों के क्रम में पजिलाधिकारी/तहसीलदार बाजपुर, गदरपुर, व रूद्रपुर ने अपने-अपने क्षेत्रों के फर्टिलाइजर की दुकानों पर औचक छापेमारी की।
उपजिलाधिकारी बाजपुर डॉ अमृता शर्मा ने टीम के साथ गोयल फर्टलाइजर्स बाजपुर के औचक निरीक्षण के दौरान नीम कोटेड यूरिया के उपलब्ध स्टॉक का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 04 कटरे नीम कोटेड यूरिया ( 1.8 कु0) पाये गये जबकि पौश मशीन के अनुसार नीम कोटेड यूरिया की मात्रा 38.61 मीट्रिक टन पायी गयी। गोयल फर्टलाइजर्स के स्वामी द्वारा उक्त अंतर के संबंध में कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नही कराये गये।
इसी क्रम में यारा फर्टिलाइजर इंडिया लिमिटेड का भी औचक निरीक्षण किया गया। जहां भौतिक सत्यापन तथा पौश मशीन में मिलान करने पर 854 नीम कोटेड यूरिया कट्ों का अंतर पाया गया। हलाकि इस संबंध मे कम्पनी स्वामी द्वारा मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए इसलिए दुकान को टीम द्वारा सीज कर दिया गया। साथ ही रूद्रपुर सिडकुल स्थित ग्रीन पैनल प्लाईवुड फैक्ट्री में रखे गये यूरिया का स्टॉक राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से किया गया।
निरीक्षण से स्पष्ट हुआ कि बिना वैध अभिलेख एवं प्रमाण के नीम कोटेड यूरिया का अवैध भण्डारण पाया गया । इस पर तत्काल प्रभाव से उपजिलाधिकारी गदरपुर द्वारा संबंधित दुकान को अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया है।
