उत्तराखण्ड
26 नवम्बर 2020
फेरों के दौरान दूल्हा निकला कोरोना पाॅजिटिव
पिथौरागढ़। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से सटे एक गांव में बुधवार को शादी के फेरों के दौरान दूल्हे के कोरोना संक्रमित मिलने से समारोह में खलबली मच गई। प्रशासन ने दूल्हे को आइसोलेशन में शिफ्ट किया है। दूल्हन सहित बारात में शामिल 100 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। प्रशासन अब सभी लोगों की कोरोना जांच करेगा। बताया जा रहा है कि दूल्हा शादी के लिए चार दिन पूर्व ही दिल्ली से पहुंचा था। चम्पावत में युवक का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। प्रभारी तहसीलदार पिथौरागढ पंकज चंदोला, ने बताया कि बुधवार दोपहर जाखपुरान क्षेत्र के एक गांव से बारात चंडाक क्षेत्र के एक गांव पहुंची।
शादी की रस्म पूरी कर शाम को दूल्हा-दूल्हन के फेरे चल रहे थे। इस दौरान प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई। फेरे पूरे होते ही जब प्रशासन ने लोगों को दूल्हे के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी तो हड़कंप मच गया। बाद में प्रशासन ने दूल्हे को आइसोलेट कर दिया।
Suryavansham Times
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।