बाजार पर चढ़ा होली का खुमार दिखने लगे ग्राहक

बाजार पर चढ़ा होली का खुमार दिखने लगे ग्राहक

Spread the love
Vikas Kumar
विकास कुमार

उत्तराखण्ड
11 मार्च 2022
बाजार पर चढ़ा होली का खुमार दिखने लगे ग्राहक
काशीपुर। होली के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे बाजारों में होली का खुमार चढ़ता जा रहा है। दुकानों पर रंगों और पिचकारियों की जमकर बिक्री होनी शुरू हो गयी हैं। इस बार फुटकर विक्रेता हर्बल रंगों की ज्यादा डिमांड कर रहे है। वहीं किराना की दुकानों पर भी गाहकों का जमावड़ा नजर आ रहा है। रंग-पिचकारी बेचने वाले थोक और खुदरा दुकानों की सजावट देखते बन रही है। छोटे-छोटे दुकानदार अभी से सामान बुक कराकर ले जा रहे हैं। शहर के बाजारों में रंगों और पिचकारियों की जमकर खरीदारी हो रही है। शहर के पुरानी सब्जी मण्डी, गंज बाजार, पालिका बाजार में रंग-बिरंगी पिचकारियों से दुकानें लगनी शुरू हो गयी है तरह-तरह के रंग और रंग-बिरंगी पिचकारियों से बाजार की सूरत रंगीन हो गई है। दुकानदारों ने बताया कि अभी ग्रामीण इलाके और दूसरे जिले से दुकानदार यहां आ रहे हैं। इस बार भी एक से बढ़कर देसी-विदेशी पिचकारी और रंग उपलब्ध हैं। किराने की थोक दुकानदार भी किराना सामान खरीद कर बुक करा रहे हैं। जिले के छोटे दुकानदार रोजाना बडी संख्या में पहुंच रहे हैं। चावल, कचरी, पापड़, तेल, गर्म मसाले और चीनी की सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही है। व्यापारियों ने बताया कि इस बार महंगाई काफी है जिस कारण कारोबार पर हल्का असर जरुर पड़ रहा है। पिछली बार कोरोना के चलते ज्यादा कारोबार नहीं हुआ था लेकिन इस बार बाजारों में ग्राहकों की संख्या देखकर अंदाजा लग रहा है कि कारोबार अच्छा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *