उत्तराखंड
17 अगस्त 2023
बिजली उपभोक्ताओं को फिर से लगा बिजली का ‘झटका’
देहरादून | बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर से बिजली का ‘झटका’ लगा है. ऊर्जा निगम ने प्रति यूनिट 14 पैसे से लेकर 52 पैसे तक बिजली की कीमतों में इजाफा किया है.
यह बढ़ोतरी फ्यूल चार्ज एडजेस्टमेंट एफसीए के नाम पर की गई है, जिसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. बता दें कि उत्तराखंड में पिछले महीने से बिजली महंगी होने के साथ ही लगातार रोश्टिंग देखने को मिल रही है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है.
बता दें कि उत्तराखंड में बिजली के 27 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं, जिन्हें ऊर्जा निगम बिजली देता . इन 27 लाख उपभोक्ताओं को एक बार फिर से बिजली के दाम बढ़ने से बड़ा झटका लगा है. ऊर्जा निगम ने फ्यूल 4 एडजेस्टमेंट के नाम पर यह बढ़ोतरी की है. अप्रैल, मई और जून इन तीन महीना में फ्यूल चार्ज पूरी तरह से माफ था जबकि अब तीन माह के लिए फ्यूल चार्ज में बढ़ोतरी कर दी गई है. इस बार फ्यूल चार्ज की मार से बीपीएल उपभोक्ताओं को भी नहीं बख्शा गया है. अब उन पर भी यह 14 पैसे प्रति यूनिट चार्ज लगेगा.
जबकि घरेलू उपभोक्ताओं को 36 पैसे प्रति यूनिट फुल चार्ज भरना होगा. वही कमर्शियल उपभोक्ताओं को 52 पैसे प्रति यूनिट सरकारी विभागों को और 49 पैसे और प्राइवेट ट्यूबवेल से 16 पैसे प्रति यूनिट चार्ज लिया जाएगा. उत्तराखंड में किसानों के लिए बिजली दरें 22 पैसे सस्ती हैं. बता दें इस बढ़ोत्तरी से एलटी इंडस्ट्री को 49 पैसे, एचटी इंडस्ट्री को 47 पैसे, मिक्स लोड पर 45 पैसे से 44 पैसे और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर 42 पैसे फ्यूल चार्ज का भार पड़ेगा. उत्तराखंड में बिजली महंगी होने से एक बार फिर से जनता में नाराजगी है क्योंकि उत्तराखंड में बिजली लगातार महंगी होती जा रही है. इससे स्थानीय लोग काफी रोष में है. उत्तराखंड में पिछले के महीना से बिजली महंगी होने के साथ ही लगातार रोश्टिंग देखने को मिल रही है.