बैंक शाखा के प्रबंधक व कैशियर की सड़क हादसे में मौत

बैंक शाखा के प्रबंधक व कैशियर की सड़क हादसे में मौत

Spread the love

उत्तराखण्ड
29 नवम्बर 2022
बैंक शाखा के प्रबंधक व कैशियर की सड़क हादसे में मौत
पिथौरागढ़। ग्रामीण बैंक डीडीहाट शाखा के प्रबंधक और कैशियर के अचानक लापता होने से हड़कंप मच पड़ा। आनन फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद दोनों की काफी तलाश भी की गई। इसी दौरान उनका वाहन कनालीछीना थाना क्षेत्रांतर्गत खिरचना पुल के पास गहरी खाई में गिरा मिला। हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीण बैंक डीडीहाट शाखा के शाखा प्रबंधक रविकांत मेहता और कैशियर त्रिवेणी महादेव अन्य कर्मचारियों के साथ हल्द्वानी में आयोजित एक ईवेंट में प्रतिभाग करने के बाद रविवार रात को पिथौरागढ़ पहुंचे। जहां पर पिथौरागढ़ के कर्मियों को उतार कर अपनी निजी कार से रात करीब साढ़े 10 बजे डीडीहाट को रवाना हुए। लेकिन डीडीहाट पहुंचे नहीं। सोमवार सुबह 10 बजे तक बैंक नहीं पहुंचने पर बैंक कर्मियों ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन मिलाया तो दोनों के फोन स्विच ऑफ आ रहे थे। त्रिवेणी माधव पलड़िया के चचेरे भाई कृष्ण चंद्र पलड़िया ने कोतवाली पिथौरागढ़ में दोनों के लापता होने की सूचना दी। इधर मैनेजर और कैशियर के लापता होने से बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डीडीहाट और कनालीछीना की थाना पुलिस खोजबीन में जुट गई । खोजबीन के बाद लोकेशन खिरचना मंदिर से हचीला के बीच मिली है। खोजबीन में उनकी कार UK04AE-7634 कनालीछीना क्षेत्रांतर्गत खिरचना पुल के पास गहरी खाई में गिरी हुई पाई गई। जिसमें दोनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी। मौके पर थाना कनालीछीना पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मृतक के शवों को खाई से निकालकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई तथा शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कनालीछीना जावेद हसन, हेड कॉन्स्टेबल जगत सिंह रौंकली, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, विनोद कुमार, शैलेन्द्र सिंह, मनोज देवलाल, हेमराज सिंह, सुरेश सिंह, चालक धीरेन्द्र वल्दिया व एसडीआरएफ टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *