उत्तराखण्ड
12 दिसम्बर 2024
बैटरी बनाने वाली कम्पनी के गोदाम में अचानक लगी आग
रूद्रपुर। सिडकुल के सेक्टर-6 स्थित पायलट इंडस्ट्रीज बैटरी बनाने वाली कम्पनी के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग कंपनी से सटी आरआर पैकेजिंग में बैटरी चार्ज के लिए लगाए पैनल में शॉर्ट सर्किट से लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे कंपनी प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड के चार और निजी कंपनी के तीन वाहन आग बुझाने में जुट गए।
एसपी सिटी उत्तम सिंह, सीएफओ संजीवा कुमार, एसडीएम मनीष बिष्ट, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी में अफरा तफरी का माहौल रहा। कंपनी कर्मी आग से बैटरी बचाने के लिए उसे गोदाम से निकालकर सड़क पर ले आए। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम आग को पूरी तरह से बुझाने में जुटी हुई है। आग से लाखों का नुकसान होने का अंदेशा है