Uttrakhand
9 August 2023
ब्रेकिंग न्यूज़- दो आईएएस सहित 52 अधिकारियों का स्थानांतरण
देहरादून: उत्तराखंड शासन पीसीएस अधिकारियों की तबादले को लेकर भारी-भरकम सूची जारी कर दी है. शासन की तरफ से जारी की गई तबादला सूची में दो आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है.आईएएस अधिकारी नवनीत पांडे से अपर सचिव शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें चंपावत जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं पीसीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार को उत्तरकाशी से डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार लाया गया है. खास बात यह है कि बड़ी संख्या में तबादला सूची तो जारी की गई है, लेकिन देहरादून में एडीएम के तौर पर अभी किसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है.
उत्तराखंड शासन ने लंबे समय से इंतजार कर रहे पीसीएस अधिकारियों को मंगलवार देर रात तबादला सूची जारी कर उनका इंतजार खत्म कर दिया. इस सूची में दो आईएएस अधिकारी को चंपावत जिले की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं 50 पीसीएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. जारी की गई तबादला सूची के अनुसार आईएएस अधिकारी नवनीत पांडे से अपर सचिव शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें चंपावत जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा आईएएस विशाल मिश्रा से नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. इसके अलावा 50 पीसीएस अधिकारियों की सूची में सबसे महत्वपूर्ण नाम शिव कुमार बरनवाल का है.