उत्तर प्रदेश
11 नवम्बर 2021
ब्रेकिंग न्यूज – स्टेशन मास्टर को मिला रेलवे स्टेशन उडाने की धमकी भरा पत्र
मेरठ। रेलवे स्टेशन मास्टर को पत्र भेजकर यूपी के कई स्टेशनों को उड़ाने की धमकी के बाद गाजियाबाद स्टेशन पर अलर्ट कर दिया गया है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग शुरू कर दी है। लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनों पर नजर रखी जा रही है। इस तरह का धमकी भरा एक पत्र दिवाली से ठीक पहले हापुड़ के स्टेशन मास्टर को भी मिला था। इसमें कई स्टेशनों के नाम लिखकर इन्हें उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में हापुड़ के डाक विभाग से रेल पुलिस ने सूचना मांगी है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पत्र कहां से पोस्ट किया गया था। अब एक बार मेरठ में एक पत्र देकर धमकी दी गई है। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट हो गई है। मेरठ स्टेशन मास्टर को भेजे गए पत्र में लिखा है कि मेरठ के साथ गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर व सहारनपुर समेत यूपी के कई स्टेशन और बड़े मंदिरों को जल्द बम से उड़ा देंगे। 26 नवंबर और 6 दिसंबर को धमाकों की धमकी दी है। यह पत्र रजिस्टर्ड डाक से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से भेजा गया है।