ब्रेकिगं न्यूज – काशीपुर से धामपुर के बीच रेल लाइन को मिली मंजूरी

Spread the love

उत्तराखण्ड
17 दिसम्बर 2021
ब्रेकिगं न्यूज – काशीपुर से धामपुर के बीच रेल लाइन को मिली मंजूरी
काशीपुर। उत्तराखंड के विकास के लिए महत्वपूर्ण काशीपुर से धामपुर के बीच रेल लाइन को जल्द रेल मंत्रालय की मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

akshat

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय के अधिकारियों को धामपुर और काशीपुर के बीच एक नई रेलवे लाइन के लिए परीक्षण करने के निर्देश दिये हैं. इससे पहले रेल मंत्रालय ने काशीपुर-धामपुर के मध्य नई रेल लाइन के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.इस रेल लाइन के बनने से देहरादून से काठगोदाम के बीच रेल से दूरी 50 किलोमीटर कम हो जाएगी.

यही नहीं इस लाइन के बन जाने से राजधानी देहरादून से हल्द्वानी के बीच रेल यात्रा का समय भी लगभग डेढ़ से दो घंटे कम हो सकता है. वर्तमान में देहरादून-काठगोदाम रेलमार्ग मुरादाबाद, रामपुर ओर बिलासपुर होकर जाता है. इस नई लाइन से काठगोदाम से देहरादून जाने वाली ट्रेनें रामपुर और मुरादाबाद नहीं जाएंगी. बल्कि, ये ट्रेनें लालकुआं से बाजपुर-काशीपुर-धामपुर-नगीना से देहरादून आएंगी और जाएंगी.

डेढ से 2 घंटे का सफर होगा कमर- नई रेल लाइन के बन जाने से राजधानी देहरादून से कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी के बीच रेल यात्रा का समय भी लगभग डेढ़ से 2 घंटे कम हो सकता है. बता दें कि वर्तमान में देहरादून-कठगोदाम रेलमार्ग मुरादाबाद, रामपुर ओर बिलासपुर होकर जाता है. ट्रैफिक के कारण ट्रेन को इस मार्ग में घंटों इंतजार करना पड़ता है. काठगोदाम और देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेनों की दूरी कम करने के प्रयास तेज हो गए हैं. काशीपुर-धामपुर के बीच प्रस्तावित रेल लाइन परियोजना की लागत करीब 1700 करोड़ है. इस रेल लाइन के बनने से देहरादून और काठगोदाम के बीच रेल दूरी करीब 50 किमी कम होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *