उत्तराखण्ड
4 अक्टूबर 2021
बड़ी खबर – पूरे प्रदेश में रासुका लागू
देहरादून। राज्य में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 1 अक्टूबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक के लिए रासुका लगाई लगा दी गई है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने जारी निर्देश में सभी जिलों के जिलाधिकारियों को 1 अक्टूबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक की अवधि के लिए धारा 3 की उपधारा 2 द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करने के लिए सशक्त किया गया। आदेश में पिछले दिनों उत्तराखंड में हुई घटनाओं के प्रतिक्रिया स्वरूप राज्य के कई इलाको में घटनाएं होने का जिक्र किया गया है । प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले दिनों हुई हिंसक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर , शासन द्वारा जारी एक आदेश में भी प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की जताई गई थी आशंका।