दिल्ली
13 दिसम्बर 2019
भारतीय पासपोर्ट पर कमल छापने पर विदेश मंत्रालय का जबाब
नई दिल्ली (सचिन सक्सेना)। देश के पासपोर्ट पर कमल निशान को छापने का मुद्दा गरमा रहा है। इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ये सब सुरक्षा की दृदृष्टि से किया गया है। हाल में छापे गए नए पासपोर्ट पर कमल निशान के कारण विपक्षी दलों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी। यहां बता दे कि केरल में कोझिकोड के कांग्रेस सांसद एमके राघवन ने जीरो आवर में ये मुद्दा उठाया। उन्होंने एक अखबार का हवाला देते हुए इस सरकार की भगवाकरण की नीति बताते हुए अपना प्रचार करने का तरीका बताया। उन्होंने कहा, बीजेपी अपने पार्टी सिंबल को स्थापित करना चाहती है। उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से इस बारे में सवाल पूछा गया। तब उन्होंने कहा, पासपोर्ट पर जो सिंबल है, वह हमारा राष्ट्रीय फूल है. हमने ये व्यवस्था फेक पासपोर्ट से बचने और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए की है। उन्होंने कहा, सुरक्षा के ये उपाय अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की गाइडलाइन के बाद किए गए हैं। उन्होंने कहा, कमल के अलावा अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों को हम नियमित अंतराल पर इस्तेमाल करेंगे। अभी राष्ट्रीय फूल कमल का चिन्ह है अगले महीने दूसरे राष्ट्रीय पशु जैसे चिन्ह होंगे।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें