रामनगर-चण्डीगढ़ का संचालन अब अम्बाला कैंट तक

भारतीय रेल में 10वीं व 12वीं के लिए बम्पर भर्ती

Spread the love

नई दिल्ली। अगर आप भारतीय रेल (Indian Rail) में नौकरी करना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। क्योंकि भारतीय रेल ने अपने अलग-अलग Zones के लिए बम्पर भर्ती निकली है। इसके लिए आपको पास कम से कम मैट्रिक (Metric) यानी 10 वीं या बारहवीं में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना जरूरी है। साउथ ईस्टर्न और पश्चिम रेलवे (Southeast and Western Railway) ने अलग-अलग पदों पर भर्ती निकली है। भारतीय रेल के साउथ ईस्टर्न रेलवे में 1778 और वेस्टर्न रेलवे में 3553 अप्रेंटिस (Apprentice) पदों पर 5 हजार से ज्यादा भर्तियां निकली हैं।

अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन 7 जनवरी 2020 से शुरू होगा और आवेदन की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2020 है। आवेदन की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष है, आयु की गणना 6 फरवरी 2020 तक होगी। हालांकि SC/ST/OBC वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। वहीं इच्छुक आवेदक के पास NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई से संबंधित कोर्स में सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। वहीं साउथ ईस्टर्न में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो की 4 जनवरी से 3 फरवरी 2020 तक चलेगी। आवेदक की आयु 15 साल से कम और 24 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। एप्लीकेशन फॉर्म का दाम 100 रुपए है, जिसे आप इंडियन रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल से भर सकते हैं।

कब से कब तक आवेदन – 7 जनवरी 2020 से 6 फरवरी 2020

पदों की संख्या – 5 हजार से ज्यादा पद

पदों का विवरण – अप्रेंटिस

शैक्षिक योग्यता – मैट्रिक या बारहवीं में 50 प्रतिशत अंक

आयु सीमा – 15 से 24 वर्ष (SC/ST/OBC वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयु में छूट)

आवेदन शुल्क – 100 रुपए

डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें https://www.rrc-wr.com/




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavansham Times



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *