महाविद्यालय रामनगर में मुंशी प्रेमचन्द की 144 वीं जयन्ती मनाई गई

महाविद्यालय रामनगर में मुंशी प्रेमचन्द की 144 वीं जयन्ती मनाई गई

Spread the love

उत्तराखण्ड
1 अगस्त 2024
महाविद्यालय रामनगर में मुंशी प्रेमचन्द की 144 वीं जयन्ती मनाई गई
रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में मुंशी प्रेमचन्द की 144 वीं जयन्ती मनाई गई। हिन्दी विभाग एवं अजीम प्रेम फाउंडेशन के संयुत्तफ तत्वावधन में आयोजित कार्यक्रम में मुंशी प्रेमचंद के जयंती पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रभारी प्राचार्य प्रो.एस.एस.मौर्य ने महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम आयोजक हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ.ललित मोहन ने मुंशी प्रेमचंद के व्यत्तिफत्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ.सुरेश चन्द्रा ने मुंशी प्रेमचन्द के उपन्यास गोदान एवं डॉ.रीता तिवारी ने पूस की रात में मुंशी प्रेमचंद की शिक्षाओं को विद्यार्थियों से साझा किया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से आए वत्ता संदीप कुमार माडवी व जुल्फकार अली ने पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को मुंशी प्रेमचंद की शिक्षाओं एवं विचारों की जानकारी देकर एक अच्छा इंसान बनने को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भूगोल प्राध्यापक डॉ.डी. एन.जोशी ने विद्यार्थियों से महापुरुषों एवं महान साहित्यकारों की जीवनी,उनकी रचनाओं एवं पुस्तकों को पढ़कर शिक्षा एवं प्रेरणा लेने की बात कही। विद्यार्थियों में राजू सैनी, आंचल, भूपेन्द्र सिंह व भावना ने विचार व्यत्त किए। कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ सुमन कुमार, डॉ. अलका, डॉ. शिप्रा पन्त, डॉ. कुसुम गुप्ता, डॉ. देव आशीष, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *