कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बढ़ते कहर को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने मुंबई (Mumbai) में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक के कर्फ्यू की घोषणा कर दी है.
नाइट कर्फ्यू बीते मंगलवार यानी 22 दिसंबर से लागू हो गया है और ये नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) पांच जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. सरकार ने कहा, ‘एक साथ 4 से ज्यादा लोगों के बाहर जमा होने पर पाबंदी लगा दी गयी है.
पुलिस ने दिंडोशी, गोरेगाँव और मालाड पूर्व इलाकों में रात को 11 बजे सड़कों पर ‘पुलिस मार्च’ निकाले. इस दौरान आने-जाने वाली गाड़ियों को रोक कर पुलिस पूछताछ कर रही थी और सड़कों पर खड़े लोगों से घरों में जाने की अपील कर रही थी.