उत्तराखण्ड
3 दिसम्बर 2020
मोटरसाईकिल रिपेयर कर रहे किशोर को गोली मारी
बाजपुर। नगर में मोटरसाइकिल रिपेयर कर रहा एक किशोर गले में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने किशोर को आनन फानन पहले निजी अस्पताल फिर सीएचसी पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने युवक को हायर सेंटर भेज दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को एयर गन समेत पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ग्राम रंपुरा शाकर निवासी 15 वर्षीय किशोर शोएब पुत्र जलीस मलेरिया रोड स्थित सकलानी रिपेयरिंग की दुकान पर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम सीखता है। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे वह एक मोटरसाइकिल रिपेयर कर रहा था। बताते हैं कि पूरब दिशा से एक तेज आवाज आई और शोएब चीखता हुआ जमीन पर गिर पड़ा। उसकी गर्दन से खून का फव्वारा छूट गया। साथी युवकों ने अचेत अवस्था में शोएब को निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद युवक घायल शोएब को लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर रुद्रपुर भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ दीपशिखा अग्रवाल, प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि पास स्थित एक कोठी से गोली चलने की आवाज आई थी। वहीं लोगों की शिकायत के बाद सीओ दीपशिखा अग्रवाल व टीम पास स्थित एक कोठी जा पहुंची। यहां से पुलिस ने पूछताछ के बाद एक व्यक्ति को एयर गन समेत हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार जो गोली चली है वह इसी अधेड़ की एयरगन से निकली है।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।