29 नवम्बर 2019
यात्रियों के लिए काशीपुर में रैनबसेरा तैयार
काशीपुर (रविन्द्र शर्मा)। नगर में वर्षा होने से मौसम में ठंडक बढ़ गयी है। नगर निगम प्रशासन ने रैन बसेरे में यात्रियों के ठहरने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर दी हैं। नगर आयुक्त बीडी तिवारी ने बताया कि महेशपुरा में पुरानी चुंगी के पास बने रैन बसेरे में यात्रियों के ठहरने के लिए तीन बड़े हाॅल तैयार करा दिए गए हैं। रेलवे जंक्शन और रोडवेज बस स्टैंड पर रैन बसेरे के पते को लेकर बैनर लगवा दिए गए हैं। रैन बसरे में गद्दों, लिहाफ, दरी, बिजली, पानी और शौचालय आादि की व्यवस्था करा दी गई है। रैन बसेरे में तीन पीआरडी जवानों की आठ-आठ घंटे की डयूटी लगा दी गई है। यहां ठहरने वालों की एंट्री करने का जिम्मा भी पीआरडी जवानों को दिया गया है।