यात्रियों को राहत - पानीपत-रामनगर सेवा शीघ्र

यात्रियों को राहत – पानीपत-रामनगर सेवा शीघ्र

Spread the love

पानीपत
25 सितम्बर 2021
यात्रियों को राहत – पानीपत-रामनगर सेवा शीघ्र
पानीपत। पानीपत से उत्तराखंड के रामनगर तक एक रोडवेज की बसें चलाई जाएंगी। विधायक महिपाल ढांडा ने रोडवेज विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा था। अब मंजूरी मिल चुकी है। इसमें बुलंदशहर, गोंडा व रामनगर तक एक-एक बस चलाई जाएगी। इन बसों का परमिट जल्द ही जारी किया जाएगा। अगले सप्ताह तक इन तीनों बसों को विधायक महीपाल ढांडा व जीएम विकास नरवाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बुलंदशहर, गोंडा व रामनगर की बसें चलने से जिले में काम करने वाले मजदूरों को फायदा होगा। पानीपत औद्योगिक क्षेत्र का हब है। यहां नेपाल से उत्तराखंड के रामनगर से होते हुए काम की तलाश में हजारों की संख्या में श्रमिक आते हैं। जब उन्हें यहां से वापस जाना होता है तो चार से पांच बसों को बदलना पड़ता है। इन बसों के चलने से श्रमिकों को राहत मिलेगी। प्रथम चरण में ट्रायल के तौर पर एक-एक बसें चलाई जाएगी। इसके बाद सवारियों की संख्या को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।

अभी परमिट की वजह से अटका हैं काम
तीनों बसों को चलाने के लिए परमिट के लिए मंजूरी मिलनी बाकी है। इसके बाद किलोमीटर तय कर किराया निर्धारित किया जाएगा। इसके लिए रूट तय किए जाएंगे। सोमवार तक परमिट मिलने की उम्मीद हैं रोडवेज जीएम विकास नरवाल ने बताया कि बुलंदशहर, गोंडा व रामनगर के लिए बसें चलाने के लिए रोडवेज की पूरी तैयारी हैं। विधायक महीपाल ढांडा की मांग अनुसार की बसों चलाया जाएगा। अभी परमिट मिलना बाकी है। जल्द ही बसें चलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *