युवक के कमरे में छोटे सिलिंडर का वाल्ब धमाके के साथ फटा

युवक के कमरे में छोटे सिलिंडर का वाल्ब धमाके के साथ फटा

Spread the love

उत्तराखण्ड
8 फरवरी 2025
युवक के कमरे में छोटे सिलिंडर का वाल्ब धमाके के साथ फटा
रूद्रपुर। रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के शिवनगर में किराये पर रहने वाले युवक के कमरे में छोटे सिलिंडर का वाल्ब धमाके के साथ फट गया। इससे कमरे में धुएं का गुबार छाने के साथ ही आग लग गई। आग दो अन्य कमरों तक जा पहुंची और उसकी चपेट में आकर युवक झुलस गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। झुलसे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय घटना हुई थी।

रामपुर के थाना मिलक स्थित ग्राम करमचा निवासी अरुण (24) वार्ड नंबर नौ शिवनगर में विष्णु के मकान में किराये पर रहता है और वह सिडकुल की एक फैक्टरी में काम करता है। बृहस्पतिवार की शाम अरुण कमरे में था। इसी बीच कमरे से तेज धमाके की आवाज आई और धुआं उठने लगा। इससे अरुण झुलस गया और आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग कमरे में पहुंचे तो आग दो अन्य कमरों तक पहुंच गई थी।

लोगों की सूचना पर दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस दौरान झुलसे अरुण को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अग्निशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि आग से तीनों कमरों में रखा घरेलू सामान, कपड़ा और राशन आदि जल गए थे। इसके अलावा आग की चपेट में बाइक भी आ गई थी। इधर, पुलिस ने बताया कि छोटे सिलिंडर का वाल्ब फटने से आग की घटना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *