उत्तर प्रदेश
28 मार्च 2020
यूपी-112 की टीम लोगों को खाना उपलब्ध करा रही
सहारनपुर। कारोनो वायरस के कारण लाॅक डाउन में सहारनपुर में ही प्रभू जी की रसोई जिसमें रोजाना गरीबों को भोजन कराया जाता है, वहां भी भोजन के पैकेट बनाकर गरीबो में वितरित किए गए। जिले के एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर ही यूपी-112 की टीम लोगों को खाना उपलब्ध करा रही है। ऐसी ही एक कॉल में कहा गया कि वह व्यक्ति वाराणसी से आया है ओर उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जबकि खाने का इंतजाम उसके पास नहीं है। इस पर लेपर्ड कैंप की टीम मौके पर पहुंची ओर उनके भोजन की व्यवस्था कराई। थाना जनकपुरी क्षेत्र में एक मोहल्ले के बाहर मेनरोड पर एक पेड़ पर पोस्टर लगाकर लिखा था- हमें राशन की जरूरत है। यह पोस्टर पढ़ते ही इसकी सूचना किसी ने थाना जनकपुरी पुलिस को दी, जिस पर थाना जनकपुरी पुलिस ने खाने के पहुंचाकर जरूरतमंदों की मदद की। सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि अगर किसी को भी अपने आसपास कोई भूखा व्यक्ति दिखे या किसी को खाने की जरूरत हो तो वह 112 पर कॉल कर सकता है। पुलिस उसकी तुरंत मदद करेगी। उन्होंने कहा कि मानवता के नाते सबकी जिम्मेदारी है कि हमारे आसपास कोई भूखा न रहे।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें