उत्तराखण्ड
13 मार्च 2020
राज्य के सभी स्कूल 31 मार्च तक बन्द
देहरादून। उत्तराखंड सरकार कोरोना को लेकर एक्शन में दिखाई दे रही है कोरोना को देकर कई एडवाईजरी जारी की जा रही है इसी क्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर शासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं। केवल आईसीएसई, सीबीएसई और उत्तराखंड स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं पहले से निर्धारित समयानुसार जारी रहेंगी। प्रदेश के सचिव (विद्यालयी शिक्षा) मीनाक्षी सुन्दरम ने बीती देर रात इस आशय के एक आदेश जारी किया है। इससे पहले गुरुवार देर शाम देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।इसमें कोरोना के बढ़ते खतरे और पड़ोसी राज्यों द्वारा उठाए जा रहे फैसलों पर भी विचार हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि अभी तक उत्तराखंड में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। इसके बावजूद सरकार ने बचाव और रोकथाम के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि कोरोना वायरत के खतरे को देखते हुए सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। केवल बोर्ड परीक्षाएं ही पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें