उत्तराखण्ड
21 मई 2020
राज्य में कोरोना पाॅजिटिव संख्या 126 हुई
देहरादून। उत्तराखंड में चीनी वायरस कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में 11 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें चार मामले ऊधमसिंह नगर, दो उत्तरकाशी, एक हरिद्वार, एक अल्मोड़ा, दो नैनीताल और एक टिहरी जिले में सामने आया है। परन्तु कोरोना केे 4 नये मामले टिहरी जिले में और सामने आने के बाद टिहरी जिले में 5 हो गये है। इसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 126 हो गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासियों की आमद बढ़ने से स्थिति दिन-प्रतिदिन विकट होती जा रही है। अब इनके संपर्क में आए लोग भी संक्रमित पाए जा रहे हैं। पिछले 11 दिन में प्रदेश में कोरोना के 65 मामले सामने आ चुके हैं। चिंताजनक पहलू यह कि धीरे-धीरे प्रदेश के सभी जिले वायरस की चपेट में आ रहे हैं।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें