उत्तराखण्ड
4 नवम्बर 2020
राज्य में विदेशी पटाखों की बिक्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंध
देहरादून। राज्य में इस दिपावली पर पटाखे और खेतों में पराली जलाने के कारण होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए उत्तराखंड की सरकार ने इस साल राज्य में विदेशी पटाखों की बिक्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकरार ने स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए भी यह कदम उठाया है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटलीजेंस मुख्यालय दिल्ली ने सभी राज्यों को निर्देशित किया है कि किसी भी शॉप पर केवल मेड इन इंडिया पटाके और आतिशबाजी की सामग्री बेची जाएगी। केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों के पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया है कि दीपावली के दौरान किसी भी शॉप पर विदेशी पटाकों के बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए. अगर कोई भी दुकानदार विदेशी पटाकों को बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की मांग की गई है.
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।