उत्तराखण्ड
6 सितम्बर 2024
राज्य में 15 आईपीएस अधिकारियों की तबादले
देहरादून। उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए राज्य सरकार ने अहम फैसला लिया है। इसमें सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है।
जानकारी के अनुसार शासन ने उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को हटा दिया है। वहीं अब मणिकांत मिश्र को एसएसपी उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही टिहरी के एसएसपी नवनीत सिंह को भी हटा दिया गया है। वहीं नवनीत सिंह की जगह अब आयुष अग्रवाल टिहरी के एसएसपी होंगे। इसमें नवनीत सिंह को एसटीएफ का एसएसपी बना दिया गया है।
बता दें कि पहले सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। वहीं अब राज्य में कुल 15 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई है।