उत्तर प्रदेश
5 दिसम्बर 2022
रामनगर निवासी की कटघर में सड़क दुर्घटना में मौत
मुरादाबाद। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर थानाक्षेत्र के गांव हिम्मतपुर डोरियाल निवासी 47 वर्षीय दिनेश चंद्र नैनवाल नर्सरी का कारोबार करते थे। उनके परिवार में पत्नी माया नैनवाल, 18 वर्षीय बेटी वैष्णवी, 17 वर्षीय पुत्र ध्रुव और 16 वर्षीय रुद्राक्ष हैं। दिनेश चंद्र नैनवाल के दोस्त शिवराज सिंह ने बताया कि शनिवार को बिलारी में रहने वाले उनके दोस्त की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए दिनेश अपने दोस्तों भूरा व एक अन्य के साथ बिलारी आए थे।
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद तीनों दोस्त कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। तड़के करीब ढाई बजे कटघर थाना क्षेत्र में जीरो प्वाइंट पर दिनेश ने कार रोकी और लघुशंका करने लगे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जमीन गिरकर दिनेश का सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार चालक ने उनकी कार को रौंद दिया।
हादसे में कार में बैठे उनके दोनों दोस्त बाल-बाल बच गए। उन्होंने कार चालक को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस को हादसे की सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार को कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को उनकी पत्नी माया नैनवाल कटघर थाने पहुंच गईं। उन्होंने आरोपी कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।