रामनगर - बाघ ने फिर किया तीन लोगों पर हमला

रामनगर – बाघ ने फिर किया तीन लोगों पर हमला

Spread the love

उत्तराखण्ड
25 दिसम्बर 2022
रामनगर – बाघ ने फिर किया तीन लोगों पर हमला
रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नेशनल हाईवे 309 पर बाघ ने तीन लोगों पर हमला किया. हमले में बाघ एक शख्स को खींचकर जंगल की ओर ले गया। घटना के मुताबिक, बीती शाम करीब 7 बजे रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगे वन प्रभाग रामनगर के नेशनल हाईवे 309 पर स्थित पनोद नाले के पास स्कूटी से आए तीन युवक शराब पी रहे थे. इस दौरान अचानक बाघ ने 3 युवकों पर हमला कर दिया. बाघ एक युवक को अपने जबड़े से खींचकर घने जंगल की ओर ले गया. जबकि उसके दोनों साथियों ने भागकर जान बचाई.इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी 30 कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने तुरंत ही जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस बीच टीम को कई जगह पर बाघ के पंजों के साथ साथ खून, मांस के टुकड़े व एक जगह पर युवक की जींस मिली. टीम ने घंने जंगल में करीब 3 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद टीम वापस लौट गई. वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाना खतरानाक साबित हो सकता है, क्योंकि इलाका बाघ बाहुल्य क्षेत्र है. सुबह उजाले में फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में शाम 6 बजे के बाद दोपहिया वाहनों पर पाबंदी लगाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *