राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का ऐलान

राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का ऐलान

Spread the love

दिल्ली
5 फरवरी 2020
राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का ऐलान
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अयोध्या में श्री राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का ऐलान किया। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद सांसदों ने जय श्री राम के नारे लगाए। पीएम मोदी ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए हमने एक योजना तैयार की है। इसके लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है जिसका नाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। मोदी ने कहा कि सरकार ने अयोध्या कानून के तहत अधिग्रहीत 67.70 एकड़ भूमि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को हस्तांतरित करने का फैसला किया है। आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा को बताया कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के आलोक में सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया था और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। पीएम कहा कि उन्हें आज इस सदन को और पूरे देश को यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है। मंत्रिमंडल की बैठक में न्यायालय के आदेशों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। मोदी ने कहा कि भगवान राम के मंदिर के निर्माण और अन्य विषयों के लिए एक वृहद योजना तैयार की गयी है। प्रधानमंत्री ने कहा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया, यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा। उन्होंने कहा कि 9 नवंबर, 2019 को मैं करतारपुर गलियारे के लोकार्पण के लिए करतारपुर में था। गुरुनानक देवजी का 550वां प्रकाश पर्व था और बहुत ही पवित्र वातावरण था। उसी दिव्य वातावरण में मुझे देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा राम जन्मभूमि के विषय पर दिए गए ऐतिहासिक फैसले के बारे में पता चला था। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रस्‍ट बनाने की जिम्‍मेदारी केंद्र सरकार को दी थी और इसके लिए तीन माह का समय दिया था. 9 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई मोहलत खत्‍म हो रही है.

राम मंदिर ट्रस्ट की भूमिका
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के खर्च की पूरी निगरानी ट्रस्ट करेगा
निर्माण को लेकर वित्तीय शक्तियां ट्रस्ट के पास होंगी
राम मंदिर ट्रस्ट की चुनौतियां

राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर सदस्यों के बीच तालमेल बिठाना
सदस्य बनाने को लेकर मतभेद को दूर करना
राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल होने के दावेदारों की लंबी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *