उत्तराखण्ड
31 अगस्त 2023
रेलवे अधिकारियों ने ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
काशीपुर। नगर के बाजपुर रोड रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन आरओबी के बेल्डिंग कार्य का गोरखपुर से आई रेलवे के अधिकारियों की टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया। यह टीम अपनी रिपोर्ट आरडीएसओ को सौंपेगी। अंतिम निरीक्षण के बाद पुल पर यातायात शुरू करने को हरी झंडी मिल सकेगी। दीपक बिल्डर्स के अजय शर्मा ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने ओवर ब्रिज के निर्माण का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को काशीपुर पहुंची। टीम ने बेल्डिंग स्ट्रक्चर के एक-एक इंच का बारीकी से निरीक्षण किया और स्वीकृत डिजाइन से उसका मिलान किया। टीम अपनी निरीक्षण रिपोर्ट भारत सरकार के अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन आरडीएसओ को सौंपेगी। उन्होंने बताया कि पंचकुला में आरओबी के बियरिंग का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन हो चुका है। इसकी रिपोर्ट भी मिल चुकी है। आरओबी के स्ट्रक्चर से जैक हटाकर बियरिंग को फिट किया जाएगा। बियरिंग की फिटिंग के बाद रेलवे की टीम निरीक्षण करेगी। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इसे चालू किया जा सकेगा। अजय ने बताया कि आरओबी का कार्य लगभग 97 प्रतिशत तक हो चुका है। अगले हफ्ते बियरिंग फिट होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को तेजी से कराने में एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगरायुक्त विवेक राय और केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई की अहम भूमिका है।