रामनगर, लालकुंआ से फरवरी तक कई ट्रेनों को निरस्त किया गया

रेलवे रिक्रूमटमें सेल में भर्तियां

Spread the love

1 दिसंबर 2019
रेलवे रिक्रूमटमें सेल में भर्तियां
रेलवे रिक्रूमटमें सेल ( RRC ) ने साउदर्न रेलवे में अप्रेंटिस की 3584 भर्तियां निकाली है। ये भर्तियां कैरिज वर्क्स पेरम्बूर, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर के लिए की जाएंगी। कैरिज वर्क्स पेरम्बूर में 1208, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक के लिए 723 और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर के लिए 1654 भर्तियां की जाएंगी। इन भर्तियों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की योग्यता भी मांगी गई है। कुछ पदों पर 12वीं में साइंस साइड अनिवार्य की गई है। इच्छुक उम्मीदवार https://iroams.com/Apprentice/recruitmentIndex पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है।

आयु की न्यूनतम सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है।

भर्तियां फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, मैकेनिक रेफ्रिजेशन, एसी, पास्सा, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, कारपेंटर, वेल्डर, मेडिकल लैब टेक्निशियन, वायरमैन जैसे पदों पर निकली हैं।

आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी उम्मीदवार – 100 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाएं- कोई फीस नहीं.

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *