उत्तराखण्ड
1 फरवरी 2025
रोजगार मेला – 117 प्रशिक्षणार्थियों ने अप्रेंटिसशिप के लिए पंजीकरण
जसपुर। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इसमें पांच कंपनियों ने प्रतिभाग किया और 117 प्रशिक्षणार्थियों ने अप्रेंटिसशिप के लिए पंजीकरण कराया। मेले का उद्देश्य युवाओं को औद्योगिक कौशल प्रदान करना और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना था। महुआडाबरा में आयोजित मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर निदेशक प्रशिक्षण अनिल कुमार त्रिपाठी एवं नोडल प्रधानाचार्य जेपी टम्टा ने किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि मेले के माध्यम से शुक्रवार को स्थानीय उद्योगों और प्रतिष्ठानों के साथ समन्वय स्थापित कर युवाओं को अप्रेंटिसशिप के लिए पोर्टल पर 117 प्रशिक्षणार्थियों का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है।
सात सौ से अधिक पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं के कौशल विकास में उन्नयन के लिए कई सेक्टरों में प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध हैं। वहां रामचरन पाल, सीमा कुमार, बीएस रावत, शिव कुमार, सुभाष डबराल, कैलाश राठौर, रईस अहमद, अनुज कुमार आदि थे।
