उत्तराखण्ड
2 फरवरी 2020
रोडवेज बसों का किराया महंगा – 20 प्रतिशत बढ़ेगा सरचार्ज
देहरादून। उत्तराखण्ड में रोडवेज और निजी आपरेटरों का किराया एक समान कर दिया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने रोडवेज, प्राइवेट यात्री बस, सिटी बस, टैक्सी, ऑटो समेत सभी श्रेणियों में किराया बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। हालांकि रोडवेज को तय दरों पर 20 प्रतिशत तक सरचार्ज लगाने का अधिकार दे दिया गया है। इसलिए यह माना जा रहा है कि रोडवेज बसों का किराया भी महंगा हो जाएगा। परिवहन मुख्यालय में आयुक्त शैलेश बगौली की अध्यक्षता में साढे़ सात घंटे तक चली बैठक में सभी श्रेणियों में किराया दरों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। निजी ऑपरेटर की बसों के किराए में मौजूदा दरों में 22 से 43 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने जा रही है। जबकि अधिकतम सरचार्ज लगने पर रोडवेज का किराया पांच से 10 प्रतिशत तक ही बढ़ पाएगा। रोडवेज और निजी बसों का किराया एक समान किया गया है। इस दर को एसी बसों में 1.25 गुना और एसी कोच में 1.9 गुना और वॉल्वो श्रेणी की बसों में यह किराया तीन गुना हो जाएगा।
रोडवेज और निजी बसों के किराये की दरें
पुराना किराया पहाड़ मैदान
रोडवेज 1.72 रुपये 1.08 रुपये
निजी आपरेटर 1.09 रुपये 0.86 रुपये
नया किराया 1.50 रुपये 1.05 रुपये
नोट:- रोडवेज और निजी ऑपरेटरों के लिए पहाड़ और मैदान में प्रति किलोमीटर समान दरें लागू की गई हैं।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें