उत्तराखण्ड
29 नवम्बर 2019
रोडवेज बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत
काशीपुर (रविन्द्र शर्मा)। रोडवेज बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार होटल मैनेजर की मौत हो गई। मूलतः रानीखेत के रहने वाले 45 वर्षीय नवीन कांडपाल पुत्र शिवदत्त कांडपाल यहां मोहल्ला कटोराताल में नवीन जूनियर हाईस्कूल के पीछे किराए के मकान में अपनी पत्नी ममता और दो बच्चों 12 वर्षीय मानस और 5 वर्षीय लक्ष्य के साथ रह रहे थे। निकट ही उनकी ससुराल भी है। करीब डेढ़ वर्ष से नवीन कांडपाल बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाइट्स में मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। उनकी पत्नी ममता कचनालगाजी स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। आज सुबह पत्नी को स्कूल छोड़ने के बाद नवीन कांडपाल स्कूटी से होटल जा रहे थे कि तभी कुंडेश्वरी रोड स्थित साहनी रिसाॅर्ट के सामने मुरादाबाद डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी21एएन-3497 ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में नवीन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके से मय बस के फरार हुए चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है। इधर दुर्घटना के बाद आरोपी रोडवेज बस चालक मय बस के फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा है।