उत्तराखण्ड
12 जनवरी 2025
लालकुआं से बंगलूरू के लिए ट्रेन शुरू
बरेली/लालकुआं। पूर्वाेत्तर रेलवे की 05074/05073 लालकुआं जंक्शन- क्रातिवीर संगोली रायण्णा (बंगलूरू) विशेष गाड़ी का संचालन 11 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से होगा।
यही गाड़ी 14 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को क्रांतिवीर संगोली रायण्णा
(बंगलूरू) से चला करेगी। 05074 लालकुआं जंक्शन क्रांतिवीर संगोली रायण्णा (बंगलूरू) गाड़ी प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से 17.55 बजे चलकर रात 20.08 बजे जंक्शन आएगी।
तीसरे दिन 15.25 बजे यह क्रांतिवीर संगोली रायण्णा (बंगलूरू) पहुंचेगी। वापसी में 05073 क्रांतिवीर संगोली
रायण्णा (बंगलूरू)-लालकुआं विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को क्रांतवीर संगोली रायण्णा (बंगलूरू) से 07.15 बजे चलेगी। तीसरे दिन सुबह 6.25 बजे बरेली और सुबह 9.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।
