वकीलों का आज भी प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार जारी

वकीलों का आज भी प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार जारी

Spread the love

उत्तराखण्ड
3 सितम्बर 2021
वकीलों का आज भी प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार जारी
काशीपुर। नगर में चल रहे संयुक्त मजिस्ट्रेट के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन आज भी संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर जारी रहा। इसके बाद बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्तागण की एक आपात बैठक हुई। बैठक में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश अरोरा ने कहा कि उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने राजनीति करते हुये कथित नारी संगठन से बनावटी प्रदर्शन कराया। जो लोग सेवक एवं सरकारी पद की मर्यादा के विपरीत एवं सेवा नियमावली का खुलेआम उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा द्वारा काशीपुर विधनसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी है। इसीलिये उन्होंने कथित महिला संगठनों को आगे करके राजनीति की है। इस दौरान अधिवक्तागणों ने कहा कि जब तक आकांक्षा वर्मा का स्थानान्तरण नहीं हो जाता, तब तक उपजिलाधिकारी न्यायालय का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। आज भी कार्य बहिष्कार के दौरान सिविल कोर्ट, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार तथा उपनिबन्धक कार्यालय आदि समस्त न्यायालयों एवं कार्यालयों में कामबन्दी रही। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दर सिंह, सचिव संदीप सहगल, उपाध्यक्ष मनोज निगौतिया, प्रेस प्रवत्तफा अब्दुल सलीम, उपसचिव प्रसून वर्मा, कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार, आय-व्यय निरीक्षक विनोद कुमार पन्त, पुस्तकालय अध्यक्ष अमित रस्तौगी, नीलू रानी, हिमांशू विश्नोई, कुमारी शहाना, देवेन्द्र कुमार पाल, महेन्द्र सिंह, मुनिदेव विश्नोई, जितेन्द्र कुमार, संजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अरोरा, पूर्व अध्यक्ष कशमीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र तुली, वरिष्ठ अधिवत्तफा शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, जयनन्दन अग्रवाल, अवतार सिंह, विवेक मिश्रा, अरविन्दर कुमार, केवल सिंह, चौधरी निपेन्द्र सिंह, जसवन्त सैनी, सुखदेव सिंह रामकुमार चौहान, प्रदीप चौहान, संजय रूहेला, एवं महिला अधिवक्ता हेमा जोशी, कामिनी अग्निहोत्री, नीलू रानी, रूपा माटा, मनीषा कश्यप, सिन्ध्ुा आकाश, कामिनी श्रीवास्तव, नीरू उपाध्याय, हीरा बंगारी, नरगिस, सोनल सिंघल, किरन सैनी आदि अधिवक्तागण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *