विद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में जाकर 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के निर्देश

विद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में जाकर 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के निर्देश

Spread the love

उत्तराखण्ड
29 सितम्बर 2024
विद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में जाकर 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के निर्देश
रुद्रपुर। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण किया। कहा कि विद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में जाकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए।
उन्होंने काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के कई बीएलओ के रजिस्टर की जांच की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम अशोक कुमार जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, एसडीएम गौरव चटवाल, अभय प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्र, रविंद्र जुआंठा आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *